25.6.18

किसने धकेला उसे मौत के मुं‍ह में



किसने धकेला उसे मौत के मुं‍ह में


वर्ष 1949 में मेनलैण्ड चीन में सत्ता में आने के बाद से, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी धार्मिक आस्था का निरंतर उत्पीड़न करने में लगी रही है। पागलपन में यह ईसाइयों को बंदी बना चुकी है और उनकी हत्या कर चुकी है, चीन में काम कर रहे मिशनरियों को निष्काषित कर चुकी है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा चुका है, बाइबल की अनगिनत प्रतियां जब्त कर जला दी गयीं हैं, कलीसिया की इमारतों को सीलबंद कर दिया गया है और ढहाया जा चुका है, और सभी गृह कलीसिया को जड़ से उखाड़ फैंकने का प्रयास किया जा चुका है।

24.6.18

The Power of Faith in God | Hindi Christian Video | "सत्रह? जाहिल कहीं के!"



The Power of Faith in God | Hindi Christian Video | "सत्रह? जाहिल कहीं के!"

"बच्चे! क्या तुम जानते हो कि कम्युनिस्ट पार्टी नास्तिक है और परमेश्वर में विश्वास करने के खिलाफ है? चीन में, कौन सा परमेश्वर है जिस पर तुम विश्वास करते हो? तुम्हारा यह परमेश्वर कहां है?" "यह मत समझो कि तुम बच्चे हो, हम तुम पर दया करेंगे! अगर तुम परमेश्वर में विश्वास करना जारी रखते हो, तो तुम्हें जान से मार दिया जायेगा!" हाथों में बिजली की छड़ें लेकर चीनी कम्युनिस्ट पुलिस इस लड़के के पीछे भागती है जिसका शरीर घावों से भरा है।

23.6.18

28 मई के झाओयुआन मामले के पीछे का सत्य उजागर हुआ (Hindi)

The Church of Almighty God | 28 मई के झाओयुआन मामले के पीछे का सत्य उजागर हुआ (Hindi)

       2014 में, सीसीपी ने घरेलू कलीसियाओं का पूर्ण दमन करने के लिए जनता की राय का आधार बनाने हेतु मनमाने ढंग से शेनडोंग प्रांत में कुख्यात 5/28 झाओयुआन घटना को गढ़ा, और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की निंदा और बदनामी करने के लिए विश्व भर में झूठ प्रसारित किया।

22.6.18

अपनी असलियत की सही पहचान

2. अपनी असलियत की सही पहचान

शाओशाओ शूझाऊ शहर, ज़िआंग्सु प्रांत

चर्च के काम-काज की आवश्यकताओं के कारण, मुझे अपने कर्तव्य के निर्वाह के लिए एक दूसरे स्थान पर भेजा गया था। उस समय, उक्त स्थान पर सुसमाचार का कार्य संतोषजनक स्थिति मेँ नहीं था और भाइयों और बहनों की स्थिति समान्यतया अच्छी नहीं थी। लेकिन चूंकि मुझे पवित्र आत्मा का सानिध्य प्राप्त था, प्रतिकूल अवस्था के बावजूद भी मैंने सभी सौंपे हुए कार्य को पूर्ण आत्मविश्वास के साथ हाथ मेँ लिया। सुपुर्द कार्य को स्वीकार करने के बाद, मैंने पूर्ण दायित्व बोध, सम्पूर्ण प्रबुद्धता का अनुभव किया और यह भी सोचा कि मुझमें पर्याप्त इच्छा शक्ति है। मुझे विश्वास था कि मैं समर्थ हूँ और इस दायित्व का निष्पादन भली भाँति कर सकती हूँ। वास्तविक स्थिति यह थी कि उस समय मुझे पवित्र आत्मा के कार्यों का किसी भी प्रकार का ज्ञान नहीं था और न ही मुझे अपने स्वभाव के बारे मेँ पता था। मैं पूरी तरह आत्म-संतुष्टि और आत्म-मुग्धता की स्थिति मेँ जी रही थी।

20.6.18

Best Christian Dance | Hindi Worship Song "मसीह का राज्य लोगों के मध्य साकार हुआ है"





Best Christian Dance | Hindi Worship Song "मसीह का राज्य लोगों के मध्य साकार हुआ है"


I
धर्मी सूरज जिस तरह उगता है,
अंत के दिनों में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर पूरब में,
उसी तरह प्रकट हुआ है;
इंसान ने देखी है सच्ची रोशनी उभरते हुए।
धर्मी और प्रतापी, प्रेमी और दयालु परमेश्वर
दीनता से छिपकर इंसानों के बीच,
सत्य प्रसारित कर रहा, बोल रहा और काम कर रहा है।
सर्वशक्तिमान हमारे रूबरू है।
जिस परमेश्वर की प्यास थी तुम्हें, जिस परमेश्वर का इंतज़ार था मुझे,
आज हकीकत में सामने हमारे वो आ गया है।
हमने सच की तलाश की, हमने धर्मिता की चाह की;
इंसानों के बीच है आज, सच्चाई और धर्मिता।
तुम्हें प्यार है परमेश्वर से, मुझे प्यार है परमेश्वर से;
इंसान भरा है, नई उम्मीदों से।
व्यवहारिक देहधारी परमेश्वर को, मानते हैं लोग, पूजती है दुनिया।

19.6.18

Hindi Christian Movie "शहर परास्त किया जाएगा" क्लिप 5 - परमेश्वर के क्रोध के तहत धार्मिक बेबीलोन का पतन तय है (Hindi Dubbed)


Hindi Christian Movie "शहर परास्त किया जाएगा" क्लिप 5 - परमेश्वर के क्रोध के तहत धार्मिक बेबीलोन का पतन तय है (Hindi Dubbed) 


    धार्मिक जगत सर्वशक्तिमान परमेश्वर का बेतहाशा विरोध और तिरस्कार करता है, अनगिनत दुष्कर्म करता है, और वह शैतान का ऐसा अड्डा बन गया है जो स्वयं को परमेश्वर के विरोध में रखता है। धार्मिक बेबीलोन के महान शहर की नियति यही है कि परमेश्वर के कोप के अधीन उसका पतन हो जाए। प्रकाशित-वाक्य की भविष्यवाणी है कि, "हे बड़े नगर, बेबीलोन! हे दृढ़ नगर, हाय! हाय! घड़ी भर में ही तुझे दण्ड मिल गया है" (प्रकाशितवाक्य 18:10)।

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के बारे में बाइबिल की भविष्यवाणियाँ

     संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:      "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन...