3.11.17

परमेश्वर में अपने विश्वास में तुम्हें परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करना चाहिए


तुम परमेश्वर में विश्वास क्यों करते हो? अधिकांश लोग इस प्रश्न से हैरान हैं। उनके पास व्यावहारिक परमेश्वर और स्वर्ग के परमेश्वर के बारे में हमेशा से बिलकुल दो भिन्न दृष्टिकोण रहे हैं, जो दिखाता है कि वे आज्ञापालन के लिए नहीं, बल्कि कुछ निश्चित लाभों को प्राप्त करने, या विपत्तियों के कष्ट से बच निकलने के लिए परमेश्वर पर विश्वास करते हैं।

30.10.17

A Cappella | Hindi Christian Music Video "परमेश्वर का ज्ञान होने से प्राप्त परिणाम"


 इस दिन तक, आप यह न महसूस करेंगे कि रचनाकार अब एक पहेली नहीं है, कि वह रचनाकार आपसे कभी भी छिपा हुआ नहीं रहा, कि वह रचनाकार उसने अपना चेहरा कभी भी आपसे छिपाया नहीं, कि वह आपसे कभी भी दूर नहीं रहा, कि वह ऐसा नहीं रहा कि आप उसे अपने विचारों में निरंतर खोजते रहें परन्तु आप अपनी भावनाओं के माध्यम से उस तक नहीं पहुंच सकते, कि वह वास्तव और सही में आपके दायें और बाएं आपकी सुरक्षा के लिए खड़ा है, आपको जीवन दे रहा है, और आपकी नियति को नियंत्रित कर रहा है, आपकी नियति को नियंत्रित कर रहा है। वह कहीं दूर क्षितिज में नहीं है, और न ही उसने अपने आप को ऊंचाई पर बादलों में कहीं छिपा लिया है।

28.10.17

Hindi Christian Song "एक निर्मित प्राणी के दिल की आवाज़" | A Song of Praise From Christians' Hearts

मैंने चाहा रोना, कोई जगह नहीं थी सही। मैंने चाहा गाना, मिला नहीं कोई गीत। मैंने चाहा एक निर्मित प्राणी के प्रेम का करना इज़हार। ऊपर-नीचे ढूंढा, पर कोई वचन न बता पाए, न बता पाए मुझे होता जो महसूस। व्यावहारिक और सच्चे परमेश्वर, मेरे भीतर के प्रेम। स्तुति में आपकी मैं उठाऊँ अपने हाथ, हूँ ख़ुश कि आप आए इस दुनिया में।

27.10.17

काम परमेश्वर का सदा बढता ही रहता है



 काम परमेश्वर का सदा बढ़ता रहता है, मगर उसका इरादा सदा एक सा रहता है, बस बदलते हैं काम करने के साधन सदा, बदलते हैं उसके चाहने वाले सदा, काम परमेश्वर के जो होंगे ज़्यादा, लोग भी परमेश्वर को जानेंगे पूरी तरह, उसके काम के संग-संग इंसान का स्वभाव बदलता है।

25.10.17

जो सचमुच में आज्ञाकारी हैं वे निश्चय ही परमेश्वर के द्वारा ग्रहण किए जाएँगे


पवित्र आत्मा का काम दिन ब दिन बदलता जाता है, हर एक कदम के साथ ऊँचा उठता जाता है; आने वाले कल का प्रकाशन आज से भी कहीं ज़्यादा ऊँचा हो जाता है, कदम दर कदम और ऊपर चढ़ता जाता है। जिस कार्य के द्वारा परमेश्वर मनुष्य मनुष्य को सिद्ध करता है वह ऐसा ही है। यदि मनुष्य उस गति से चल न पाए, तो उसे किसी भी समय छोड़ा जा सकता है।

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के बारे में बाइबिल की भविष्यवाणियाँ

     संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:      "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन...