29.9.19

Hindi Christian Video Trailer | सत्रह? जाहिल कहीं के! | A Young Christian's Testimony of Being Persecuted

Hindi Christian Video Trailer | सत्रह? जाहिल कहीं के! | A Young Christian's Testimony of Being Persecuted


"बच्चे! क्या तुम जानते हो कि कम्युनिस्ट पार्टी नास्तिक है और परमेश्वर में विश्वास करने के खिलाफ है? चीन में, कौन सा परमेश्वर है जिस पर तुम विश्वास करते हो? तुम्हारा यह परमेश्वर कहां है?" "यह मत समझो कि तुम बच्चे हो, हम तुम पर दया करेंगे! अगर तुम परमेश्वर में विश्वास करना जारी रखते हो, तो तुम्हें जान से मार दिया जायेगा!" हाथों में बिजली की छड़ें लेकर चीनी कम्युनिस्ट पुलिस इस लड़के के पीछे भागती है जिसका शरीर घावों से भरा है।

25.9.19

Hindi Christian Movie | वार्तालाप | The CCP Conducts Brainwashing on Christians (Hindi Dubbed)

Hindi Christian Movie | वार्तालाप | The CCP Conducts Brainwashing on Christians (Hindi Dubbed) 

सीसीपी सरकार ने जियान शिनयी और दूसरे ईसाइयों को गिरफ़्तार कर लिया; कलीसिया के धन को हड़पने और कलीसिया के बाकी अगुवाओं को गिरफ़्तार करने के लिये उसने ईसाइयों को बुरी तरह से यातनाएँ दीं।

22.9.19

Hindi Christian Movie Trailer | वार्तालाप | A Battle Between Good and Evil

Hindi Christian Movie Trailer | वार्तालाप | A Battle Between Good and Evil


सीसीपी सरकार ने जियान शिनयी और दूसरे ईसाइयों को गिरफ़्तार कर लिया; कलीसिया के धन को हड़पने और कलीसिया के बाकी अगुवाओं को गिरफ़्तार करने के लिये उसने ईसाइयों को बुरी तरह से यातनाएँ दीं।

21.9.19

"परमेश्वर के काम का दर्शन" पर परमेश्वर के वचन के तीन अंशों से संकलन भाग दो



14. अपने सभी प्रबंधन में परमेश्वर का कार्य पूर्णतः स्पष्ट है: अनुग्रह का युग अनुग्रह का युग है, और अंत के दिन अंत के दिन हैं। प्रत्येक युग के बीच सुस्पष्ट अंतर हैं,क्योंकि हर युग में परमेश्वर कार्य करता है जो उस युग का प्रतिनिधित्व करता है। अंत के दिनों का कार्य किए जाने के लिए, युग का अंत लाने के लिए ज्वलन, न्याय, ताड़ना, कोप, और विनाश अवश्य होने चाहिए। अंत के दिन अंतिम युग को संदर्भित करते हैं। अंतिम युग के दौरान, क्या परमेश्वर युगका अंत नहीं लाएगा? युग को समाप्त करने के लिए, परमेश्वर को अपने साथ ताड़ना और न्याय अवश्य लाना चाहिए। केवल इसी तरह से वह युग को समाप्त कर सकता है। यीशु का प्रयोजन ऐसा था ताकि मनुष्य अस्तित्व में रहना जारी रख सके, जीवित रह सके, और एक बेहतर तरीके से विद्यमान रह सके।

20.9.19

"परमेश्वर के काम का दर्शन" पर परमेश्वर के वचन के तीन अंशों से संकलन भाग एक



1. यूहन्ना ने, यीशु के बपतिस्मा के सात वर्ष पहले से स्वर्गराज्य के सुसमाचार को फैलाना शुरू कर दिया था। लोगों को उसका किया गया काम यीशु के अनुवर्ती काम से ऊँचा लगता था, फिर भी, वह था तो केवल एक नबी ही। वे मंदिर के भीतर बात या काम नहीं करते था, बल्कि इसके बाहर के कस्बों और गांवों में ऐसा करते था। उसने, निश्चय ही यह यहूदी राष्ट्र के बीच किया, विशेष रूप से उन के बीच जो गरीब थे। यूहन्ना, समाज की ऊपरी श्रेणी के लोगों के संपर्क में कम ही आया, वो केवल यहूदिया के आम लोगों के बीच सुसमाचार फैलाता रहा ताकि प्रभु यीशु के लिए उचित लोगों को तैयार कर सके, और उसके लिए काम करने की उपयुक्त जगह तैयार कर सके।

19.9.19

The Power of Faith in God | Hindi Christian Video Trailer | "विपरीत परिस्थितियों में मधुरता"

The Power of Faith in God | Hindi Christian Video Trailer | "विपरीत परिस्थितियों में मधुरता"


सीसीपी पुलिस द्वारा हान लू की निगरानी की गई और उसका पीछा किया गया, जिसके कारण उसे बंदी बना लिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने उस पर निर्ममता से अत्‍याचार किए, और परमेश्‍वर को नकारने तथा उसके साथ विश्‍वासघात करने के लिए उसे विवश करने का प्रयास करने हेतु उसका ब्रेनवॉश करने का प्रयास करने के लिए अफवाहों का भी उपयोग किया, उसे बाध्य करने का प्रयास करने के लिए उसके परिवार का, और उसे धमकाने का प्रयास करने के लिए अन्‍य घृणित तरीकों का उपयोग किया

18.9.19

Hindi Christian Movie Trailer "मौत के मुंह से" | God Gave Me a Second Life

Hindi Christian Movie Trailer "मौत के मुंह से" | God Gave Me a Second Life


अठत्तर साल की बूढी लियू झेन, एक आम देहाती गृहिणी है। परमेश्वर में विश्वास करने के बाद से, उसे हर दिन परमेश्वर के वचन पढ़ने, उनकी यशगान स्तुति करने और अक्सर अपने भाई-बहनों के साथ संगति करने में अनिर्वचनीय आनंद की अनुभूति होती … लेकिन हर अच्छी चीज़ अस्थाई होती है। उसे चीनी कम्युनिस्ट सरकार गिरफ्तार कर यातना देती है और एक भयंकर स्थिति में डाल देती है।

17.9.19

Hindi Christian Movie Trailer | चीन में धार्मिक उत्पीड़न का इतिहास | The Way of the Cross

Hindi Christian Movie Trailer | चीन में धार्मिक उत्पीड़न का इतिहास | The Way of the Cross

चीन में धार्मिक उत्‍पीड़न का इतिहास के इस वृतचित्र में मुख्‍य रूप से मुख्यभूमि चीन के ऐसे दो ईसाइयों की सच्‍ची कहानी के बारे में बताया गया है, जिन्हें उनकी आस्‍था के कारण सीसीपी सरकार द्वारा यातना देकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

16.9.19

Hindi Christian Movie | परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा | Spiritual Warfare in a Christian's Family (Hindi Dubbed)

Hindi Christian Movie | परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा | Spiritual Warfare in a Christian's Family (Hindi Dubbed)


चीनी ईसाई झेंग यी और उनकी बहन ने अंत के दिनों में परमेश्वर के सुसमाचार को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उन्हें अपने पिता की मजबूत बाधा और दबाव का सामना करना पड़ रहा है जो नगर निगम संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग में मंत्री है—इसके कारण परिवार के भीतर एक गहन आध्यात्मिक लड़ाई उत्पन्न हो गई है।

15.9.19

Hindi Christian Family Movie Trailer | परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा | God Is My Salvation

Hindi Christian Family Movie Trailer | परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा | God Is My Salvation

चीनी ईसाई झेंग यी और उनकी बहन ने अंत के दिनों में परमेश्वर के सुसमाचार को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उन्हें अपने पिता की मजबूत बाधा और दबाव का सामना करना पड़ रहा है जो नगर निगम संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग में मंत्री है—इसके कारण परिवार के भीतर एक गहन आध्यात्मिक लड़ाई उत्पन्न हो गई है।

14.9.19

"जीतने वाले कार्य का भीतरी सत्य" पर परमेश्वर के वचन के चार अंशों से संकलन भाग तीन



18. जब परमेश्वर ने अपने दो चरणों का कार्य इज़राइल में किया, तो इज़राइलियों और गैर-यहूदी जातियों ने समान रूप से यह धारणा अपना ली: यद्यपि यह सत्य है कि परमेश्वर ने सभी चीज़ें बनाई हैं, वह केवल इज़राइलियों का परमेश्वर बनने को तैयार है, गैर-यहूदियों का परमेश्वर नहीं। इज़राइली निम्नलिखित पर विश्वास करते हैं: परमेश्वर केवल हमारा परमेश्वर हो सकता है, तुम सभी गैर-यहूदियों का परमेश्वर नहीं, और क्योंकि तुम लोग यहोवा को नहीं मानते हो, यहोवा—हमारा परमेश्वर—तुम लोगों से घृणा करता है।

13.9.19

"जीतने वाले कार्य का भीतरी सत्य" पर परमेश्वर के वचन के चार अंशों से संकलन भाग दो



9. आज तुम्हें मालूम होना चाहिये कि तुम पर विजय कैसे हो, और लोग खुद पर विजय उपरांत अपना आचरण कैसा रखते हैं। तुम यह कह सकते हो कि तुम पर विजय पा ली गयी है, पर क्या तुम मृत्युपर्यंत आज्ञाकारी रहोगे? संभावनाओं की परवाह किए बगैर तुम में पूरे अंत तक अनुसरण करने की क्षमता होनी चाहिए और तुम्हें किसी भी परिस्थिति में परमेश्वर पर विश्वास नहीं खोना चाहिए। अतंतः तुम्हें गवाही के दो पक्ष प्राप्त करने हैं: अय्यूब की गवाही-मृत्यु तक आज्ञाकारिता और पतरस की गवाही - परमेश्वर का सर्वोच्च प्रेम।

12.9.19

"जीतने वाले कार्य का भीतरी सत्य" पर परमेश्वर के वचन के चार अंशों से संकलन भाग एक



1. मनुष्यजाति, जो शैतान के द्वारा अत्यधिक भ्रष्ट कर दी गई है, नहीं जानती है कि एक परमेश्वर भी है और इसने परमेश्वर की आराधना करना भी समाप्त कर दिया है। आरम्भ में, जब आदम और हव्वा को रचा गया था, यहोवा का प्रताप और साक्ष्य सर्वदा उपस्थित था। परन्तु भ्रष्ट होने के पश्चात, मनुष्य ने उस प्रताप और साक्ष्य को खो दिया, क्योंकि सभी ने परमेश्वर के विरुद्ध विद्रोह किया और उसका सम्मान करना पूर्णतया बन्द कर दिया। आज का विजय कार्य उस सम्पूर्ण साक्ष्य और उस सम्पूर्ण प्रताप को पुनः प्राप्त करने, और सभी मनुष्यों से परमेश्वर की आराधना करवाने के लिए है, जिससे सृष्ट वस्तुओं में साक्ष्य हो। कार्य के इस पड़ाव में यही किए जाने की आवश्यकता है।

11.9.19

Hindi Christian Movie | मौत के मुंह से | Christian Experience of the Wonderful Salvation of God (Hindi Dubbed)


Hindi Christian Movie | मौत के मुंह से | Christian Experience of the Wonderful Salvation of God (Hindi Dubbed)

अठत्तर साल की बूढी लियू झेन, एक आम देहाती गृहिणी है। परमेश्वर में विश्वास करने के बाद से, उसे हर दिन परमेश्वर के वचन पढ़ने, उनकी यशगान स्तुति करने और अक्सर अपने भाई-बहनों के साथ संगति करने में अनिर्वचनीय आनंद की अनुभूति होती … लेकिन हर अच्छी चीज़ अस्थाई होती है। उसे चीनी कम्युनिस्ट सरकार गिरफ्तार कर यातना देती है और एक भयंकर स्थिति में डाल देती है।

10.9.19

An Amazing Christian Testimony | Hindi Christian Movie "विपरीत परिस्थितियों में मधुरता" (Hindi Dubbed)


An Amazing Christian Testimony | Hindi Christian Movie "विपरीत परिस्थितियों में मधुरता" (Hindi Dubbed)

सीसीपी पुलिस द्वारा हान लू की निगरानी की गई और उसका पीछा किया गया, जिसके कारण उसे बंदी बना लिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने उस पर निर्ममता से अत्‍याचार किए, और परमेश्‍वर को नकारने तथा उसके साथ विश्‍वासघात करने के लिए उसे विवश करने का प्रयास करने हेतु उसका ब्रेनवॉश करने का प्रयास करने के लिए अफवाहों का भी उपयोग किया, उसे बाध्य करने का प्रयास करने के लिए उसके परिवार का, और उसे धमकाने का प्रयास करने के लिए अन्‍य घृणित तरीकों का उपयोग किया।

9.9.19

"बाइबल के विषय में" पर परमेश्वर के वचन के चार अंशों से संकलन भाग दो



8. बाइबल को पुराना नियम और नया नियम भी कहते हैं। क्या तुम जानते हो कि "नियम" किसे संदर्भित करता है? "पुराने नियम" में "नियम" इस्राएल के लोगों के साथ बांधी गई परमेश्वर की वाचा से आता है जब उसने मिस्रियों को मार डाला था और इस्राएलियों को फिरौन से बचाया था। हाँ वास्तव में, मेमने का लहू इस वाचा का प्रमाण था जिसे दरवाज़ों की चौखट के ऊपर पोता गया था, जिसके द्वारा परमेश्वर ने मनुष्य के साथ एक वाचा बांधी थी, एक ऐसी वाचा जिसमें कहा गया था कि वे सभी लोग जिनके दरवाज़ों के ऊपर और अगल बगल मेमने का लहू लगा हुआ हो वे इस्राएली हैं, वे परमेश्वर के चुने हुए लोग हैं, और उन सभी को परमेश्वर के द्वारा बख्श दिया जाएगा (क्योंकि यहोवा उस समय मिस्र के पहिलौठे पुत्रों और भेड़ों और पशुओं के पहिलौठों को मारने ही वाला था)।

8.9.19

"बाइबल के विषय में" पर परमेश्वर के वचन के चार अंशों से संकलन भाग एक



1. बहुत सालों से, लोगों के विश्वास का परम्परागत माध्यम (दुनिया के तीन मुख्य धर्मों में से एक, मसीहियत के विषय में) बाइबल पढ़ना ही रहा है; बाइबल से दूर जाना प्रभु में विश्वास नहीं है, बाइबल से दूर जाना एक दुष्ट पंथ और विधर्म है, और यहाँ तक कि जब लोग अन्य पुस्तकों को पढ़ते हैं, तो इन पुस्तकों की बुनियाद, बाइबल की व्याख्या ही होनी चाहिए। कहने का अर्थ है कि, यदि तुम कहते हो कि तुम प्रभु में विश्वास करते हो, तो तुम्हें बाइबल अवश्य पढ़नी चाहिए, तुम्हें बाइबल खानी और पीनी चाहिए, बाइबल के अलावा तुम्हें किसी अन्य पुस्तक की आराधना नहीं करनी चाहिए जिस में बाइबल शामिल नहीं हो। यदि तुम करते हो, तो तुम परमेश्वर के साथ विश्वासघात कर रहे हो। उस समय से जब बाइबल थी, प्रभु के प्रति लोगों का विश्वास बाइबल के प्रति विश्वास रहा है।

7.9.19

परमेश्वर के वचन के द्वारा सब कुछ प्राप्त हो जाता है भाग दो



परमेश्वर द्वारा इस युग में बोले गये वचन, व्यवस्था के युग के दौरान बोले गए वचनों से भिन्न हैं, और इसलिए, वे अनुग्रह के युग के दौरान बोले गये वचनों से भी भिन्न हैं। अनुग्रह के युग में, परमेश्वर ने वचन का कार्य नहीं किया, किन्तु समस्त मानवजाति को छुटकारा दिलाने के लिए केवल सलीब पर चढ़ने का वर्णन किया। बाइबिल में केवल यह वर्णन किया गया है कि यीशु को क्यों सलीब पर चढ़ाया जाना था, और सलीब पर उसने कौन-कौन सी तकलीफें सही, और कैसे मनुष्य को परमेश्वर के लिये सलीब पर चढ़ना जाना चाहिए।

6.9.19

परमेश्वर के वचन के द्वारा सब कुछ प्राप्त हो जाता है भाग एक



परमेश्वर भिन्न-भिन्न युगों के अनुसार अपने वचन कहता है और अपना कार्य करता है, तथा भिन्न-भिन्न युगों में, वह भिन्न-भिन्न वचन कहता है। परमेश्वर नियमों से नहीं बँधता है, और एक ही कार्य को दोहराता नहीं है, और न अतीत की बातों को लेकर विषाद करता है; वह ऐसा परमेश्वर है जो सदैव नया है, कभी पुराना नहीं होता है, और वह हर दिन नये वचन बोलता है। जिस चीज का आज पालन किया जाना चाहिए उसका तुम्हें पालन करना चाहिए; यही मनुष्य की जिम्मेवारी और कर्तव्य है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि अभ्यास परमेश्वर की वर्तमान रोशनी और वास्तविक वचनों के आस-पास केन्द्रित हो।

5.9.19

केवल परमेश्वर को प्रेम करना ही वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करना है भाग दो



मनुष्य के भीतर परमेश्वर के द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक कार्य के चरण में, बाहर से यह लोगों के मध्य परस्पर क्रिया के समान प्रतीत होता है, जैसे कि यह मानव प्रबंधों के द्वारा उत्पन्न हुआ हो, या मानविक हस्तक्षेप के माध्यम से। परन्तु पर्दे के पीछे, कार्य का प्रत्येक चरण, और घटित होने वाला सब कुछ, शैतान के द्वारा परमेश्वर के सामने चली गई बाज़ी होती है और परमेश्वर के लिए एक दृढ़ गवाह बने रहने के लिए लोगों से अपेक्षा की जाती है। उदाहरण के लिए, जब अय्यूब की परीक्षा ली जा रही थी: पर्दे के पीछे, शैतान परमेश्वर के सामने शर्त लगा रहा था, और अय्यूब के साथ जो हुआ वह मनुष्यों के कार्य थे, और मनुष्यों का हस्तक्षेप था।

4.9.19

केवल परमेश्वर को प्रेम करना ही वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करना है भाग एक



आज, जैसे तुम लोग परमेश्वर को जानने और प्रेम करने की कोशिश करते हो, एक प्रकार से तुम लोगों को कठिनाई और परिष्करण से होकर जाना होगा और दूसरे में, तुम लोगों को एक मूल्य चुकाना होगा। परमेश्वर को प्रेम करने के सबक से ज्यादा कुछ भी गहरा सबक नहीं है और ऐसा कहा जा सकता है कि सबक जो मनुष्य जीवन भर विश्वास करने से सीखते हैं वह परमेश्वर को किस प्रकार से प्रेम करना होता है। अर्थात् यदि तू परमेश्वर पर विश्वास करता है तो तुझे उसे प्रेम करना होगा। यदि तू केवल परमेश्वर पर विश्वास करता है परन्तु उससे प्रेम नहीं करता है, परमेश्वर का ज्ञान प्राप्त नहीं किया है, और कभी भी परमेश्वर को अपने हृदय से निकलने वाले सच्चे प्रेम से प्रेम नहीं किया है, तो परमेश्वर पर तेरा विश्वास करना व्यर्थ है; यदि परमेश्वर पर अपने विश्वास में, तू परमेश्वर से प्रेम नहीं करता है, तो तू व्यर्थ में ही जी रहा है, और तेरा सम्पूर्ण जीवन सभी जीवन से सबसे निम्न स्तर पर है।

2.9.19

Hindi Christian Movie | "चीन में धार्मिक उत्पीड़न का इतिहास" चीनी ईसाइयों की क्रूर कहानी

Hindi Christian Movie | "चीन में धार्मिक उत्पीड़न का इतिहास" चीनी ईसाइयों की क्रूर कहानी


चीन में धार्मिक उत्‍पीड़न का इतिहास के इस वृतचित्र में मुख्‍य रूप से मुख्यभूमि चीन के ऐसे दो ईसाइयों की सच्‍ची कहानी के बारे में बताया गया है, जिन्हें उनकी आस्‍था के कारण सीसीपी सरकार द्वारा यातना देकर मौत के घाट उतार दिया गया था। यह फिल्‍म चीनी ईसाइयों के सीसीपी सरकार के हाथों उत्‍पीड़न के अनुभवों का एक यथार्थ, निष्‍पक्ष निरूपण है, जो चीनी र्इसाइयों के धार्मिक विश्‍वास की स्‍वतंत्रता और मानवीय अधिकारों के सीसीपी द्वारा कुचले जाने की वर्तमान स्थिति पर गहन चिंतन प्रस्तुत करता है।

1.9.19

Hindi Christian Family Movie | माँ की ममता | How Can We Make Our Children Truly Happy?

Hindi Christian Family Movie | माँ की ममता | How Can We Make Our Children Truly Happy?

माँ की ममता नामक फ़िल्म एक ईसाई परिवार की कहानी है जो बच्चों की परवरिश की पड़ताल करती है।
"ज्ञान आपकी नियति बदल सकता है" और "बेटा अजगर बनता है और बेटी अमरपक्षी" ऐसी उम्मीदें हैं जो हर माँ-बाप अपने बच्चों से रखते हैं। शी वेनहुई अपनी बेटी जियारुई को विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण कराकर, किसी अच्छे विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिये बिक्री निर्देशक के पद से सेवानिवृत्त होने का फ़ैसला कर लेती है, ताकि जियारुई की फिर से परीक्षा में बैठने की तैयारी के दौरान वह अपनी बेटी के साथ रह सके।

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के बारे में बाइबिल की भविष्यवाणियाँ

     संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:      "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन...