Hindi Christian Family Movie | माँ की ममता | How Can We Make Our Children Truly Happy?
माँ की ममता नामक फ़िल्म एक ईसाई परिवार की कहानी है जो बच्चों की परवरिश की पड़ताल करती है।
"ज्ञान आपकी नियति बदल सकता है" और "बेटा अजगर बनता है और बेटी अमरपक्षी" ऐसी उम्मीदें हैं जो हर माँ-बाप अपने बच्चों से रखते हैं। शी वेनहुई अपनी बेटी जियारुई को विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण कराकर, किसी अच्छे विश्वविद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिये बिक्री निर्देशक के पद से सेवानिवृत्त होने का फ़ैसला कर लेती है, ताकि जियारुई की फिर से परीक्षा में बैठने की तैयारी के दौरान वह अपनी बेटी के साथ रह सके।वेनहुई के अधिक दबाव वाली पढ़ाई के तरीकों और कॉलेज की प्रवेश परीक्षा के स्पर्धात्मक दबाव के चलते, जियारुई की हिम्मत जवाब देने लगती है और वह मायूसी के चरम पर पहुँच जाती है। वेनहुई को इसका बेहद पछतावा होता है: उसे लगता है कि उसने जो कुछ भी किया, अपनी बेटी की भलाई के लिये किया, लेकिन अनजाने में वह उसके दुख और पीड़ा का कारण बन गई... ऐसे में उसकी एक पुरानी सहपाठी फैंग शिनपिंग उसे परमेश्वर के सुसमाचार का उपदेश देती है। परमेश्वर के वचनों को पढ़कर, शू वेनहुई को आख़िरकार समझ में आता है कि "ज्ञान आपकी नियति बदल सकता है" जैसे विचार उसे और उसके बच्चे को आहत करने वाले हैं, उसे यह भी समझ में आ जाता है कि उसे अपनी बेटी को किस प्रकार से शिक्षा देनी चाहिये जिससे कि असली प्रेम प्रकट हो...
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
Watch great Hindi gospel movies and welcome the Lord Jesus' return
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें