ली चुंगमिन दक्षिण कोरिया के सियोल की एक कलीसिया के एल्डर थे। बीस वर्षों से भी अधिक समय से, उन्होंने पूरी तरह बाइबल के अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित करके, उत्साहपूर्वक प्रभु की सेवा की थी। अपने धार्मिक नेताओं के उदाहरण पर चलते हुए, उन्होंने सोचा था कि प्रभु में विश्वास करने का अर्थ बाइबल में विश्वास करना है, और बाइबल पर विश्वास करना प्रभु पर विश्वास करने के समान था। उनका मानना था कि जब तक वे बाइबल पर दृढ रहते हैं, उनको स्वर्ग के राज्य में आरोहित किया जाएगा।इन धारणाओं ने उन्हें बेड़ियों में जकड़े रहने के लिए मजबूर कर दिया, उन्हें परमेश्वर के पदचिन्हों पर चलने और परमेश्वर में विश्वास करने से रोक दिया। जिसके परिणाम स्वरूप, ली चुंगमिन ने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को समझने के बारे में कभी नहीं सोचा.....
एक दिन, पूरे संयोग के साथ, उन्होंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की वेबसाइट पर कुछ भजनों के वीडियो देखे। इनके उत्साह भरे बोलों और मनमोहक धुनों ने उन्हें गहराई से, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को समझने के लिए प्रेरित किया। सत्य के बारे में कुछ तर्क-वितर्क से गुजरने के बाद, उन्हें सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों के माध्यम से बाइबल की अन्दर की कहानी समझ में आ गयी। वे स्थिति के वास्तविक तथ्यों को स्पष्ट रूप से समझ गए: धार्मिक संसार के फरीसी बाइबल को ऊंचा दिखाने की आड़ में परमेश्वर के प्रकटन और कार्य का विरोध और निंदा करते हैंI आखिरकार, उन्होंने धार्मिक फरीसियों के नियंत्रण और रुकावटों को एक तरफ कर दिया और परमेश्वर के पदचिन्हों पर चल पड़े.....
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें