21.8.18

Hindi Gospel Movie | Do You Know the Relationship Between the Bible and God? | "मेरा प्रभु कौन है?"


Hindi Gospel Movie | Do You Know the Relationship Between the Bible and God? | "मेरा प्रभु कौन है?"


लियू झिझोंग चीन में एक स्थानीय कलीसिया के एल्डर हैं। वह 30 वर्षों से भी अधिक समय से एक विश्वासी रहे हैं, और उन्होंने निरंतर विश्वास किया है कि "बाइबल परमेश्वर से प्रेरित है," "बाइबल परमेश्वर का प्रतिनिधित्व करती है, परमेश्वर में विश्वास करना बाइबल में विश्वास करना है, बाइबलमें विश्वास करना परमेश्वर में विश्वास करना है।"

Hindi New Gospel Movie | Is Life From the Bible or From God | "बाइबल और परमेश्वर"

Hindi New Gospel Movie | Is Life From the Bible or From God | "बाइबल और परमेश्वर"



लियू झिझोंग चीन में एक स्थानीय कलीसिया के एल्डर हैं। वह 30 वर्षों से भी अधिक समय से एक विश्वासी रहे हैं, और उन्होंने निरंतर विश्वास किया है कि "बाइबल परमेश्वर से प्रेरित है," "बाइबल परमेश्वर का प्रतिनिधित्व करती है, परमेश्वर में विश्वास करना बाइबल में विश्वास करना है, बाइबलमें विश्वास करना परमेश्वर में विश्वास करना है।"

20.8.18

Hindi Christian Music Video 2018 | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"

Hindi Christian Music Video 2018 | the Return of the Lord Jesus | "दो हज़ार सालों की अभिलाषा"


कि परमेश्वर ने किया है देहधारण हिल उठता है धार्मिक संसार, होती है परेशान धार्मिक व्यवस्था, और उन सभी की आत्मा होती है उद्वेलित जिनको है अभिलाषा परमेश्वर के प्रकटन की।
कौन नहीं होता मोहित इस पर?

Come Meet God | Hindi Best Christian Music Video | "हमारा जीवन व्यर्थ में नहीं है" (A Cappella)

Come Meet God | Hindi Best Christian Music Video | "हमारा जीवन व्यर्थ में नहीं है" (A Cappella)


हो.. ये जीवन व्यर्थ नहीं। हो.. ये जीवन व्यर्थ नहीं। मिलें हम परमेश्वर से, अनुभव करें उसके कार्य। हमने देहधारी परमेश्वर को जाना है। हमने देखे उसके कार्य, भव्य और चमत्कारिक। कोई दिन जीवन का हमारा व्यर्थ नहीं। सच और जीवन मसीह है, करते पुष्टि हम! और समझना मानव जीवन के रहस्य को।

19.8.18

Hindi Christian Music Video | Live in the Light | "प्रभुजनों की प्रार्थना"

Hindi Christian Music Video | Live in the Light | "प्रभुजनों की प्रार्थना"


ईश्वर के बंदे उठते उसके सिंहासन के समक्ष, दिल में प्रार्थनाएं उनके। ईश्वर दे आशीष उन्हें जो लौटे प्रभु की ओर; वे सब रोशनी में हैं जीते। विनती है पवित्र आत्मा से करे प्रबुद्ध हमें परमेश्वर की इच्छा से, द्वारा वचन के। सभी लोग संजोये परमेश्वर के वचन को और वे आएँ उसे जानने। ईश्वर दे हमें और ज्यादा उसके अनुग्रह, जिससे जीवन का स्वभाव बदले। ईश्वर करे परिपूर्ण हमें जिससे बनें एक मन और दिल उसके साथ। हमें अनुशासित करे जिससे हम पालन अपने कर्तव्यों का करें। राह दिखाए रोज़ पवित्र आत्मा जिससे हों हम परमेश्वर के साक्षी और करें प्रचार।

7.8.18

"बेड़ियों को तोड़ो और भागो"(1) - बेड़ियों को तोड़ डालो और सच्चे मार्ग का अध्ययन करो



"बेड़ियों को तोड़ो और भागो"(1) - बेड़ियों को तोड़ डालो और सच्चे मार्ग का अध्ययन करो
धार्मिक पादरियों की बातों पर आँखें मूंदकर विश्वास करने के कारण, एल्डर ली ने महसूस किया कि परमेश्वर के सभी कार्य और वचन बाइबल में दर्ज थे और बाइबल के बाहर जो कुछ भी है वे परमेश्वर के कार्य और वचन नहीं हो सकतेI ली सोचते थे कि उन्हें जो कुछ भी करना था, बाइबल पर दृढ रहकर करना था और जब प्रभु फिर से आएंगे, तो उन्हें स्वर्ग के राज्य में आरोहित किया जाएगाI इसलिए, ली ने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य पर कोई ध्यान नहीं दियाI एक अवसर पर, एल्डर ली को यह पता चला कि उनका सहयोगी, एल्डर लिन एक वर्ष से ज्यादा समय से चमकती पूर्वी बिजली का अध्ययन कर रहा थाI एल्डर लिन के साथ अपनी सहभागिता के माध्यम से, एल्डर ली को यह दयनीय सत्य समझ में आया कि उन्हें धार्मिक पादरियों द्वारा फंसाया और बेड़ियों में जकड़ा गया थाI अंत में, एल्डर ली इन बेड़ियों को तोड़ने में समर्थ हुए और चमकती पूर्वी बिजली की खोज के लिए बाकी सहकर्मियों का नेतृत्व करने लगे और सब मिलकर उसका अध्ययन करने लगेI

26.7.18

"मायाजाल को तोड़ दो"(3)-क्या बाइबल के अतिरिक्त परमेश्वर के शब्दों का कोई अस्तित्व है?



"मायाजाल को तोड़ दो"(3)-क्या बाइबल के अतिरिक्त परमेश्वर के शब्दों का कोई अस्तित्व है?



कुछ धार्मिक लोग मानते हैं कि परमेश्वर के सभी वचन और कार्य बाइबल में हैं, और बाइबल के अलावा परमेश्वर का कोई भी वचन और कार्य नहीं है। क्या इस तरह का विचार सत्य के अनुसार है? बाइबल कहती है, "और भी बहुत से काम हैं, जो यीशु ने किए; यदि वे एक एक करके लिखे जाते, तो मैं समझता हूँ कि पुस्तकें जो लिखी जातीं वे संसार में भी न समातीं।" (यूहन्ना 21: 25)

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के बारे में बाइबिल की भविष्यवाणियाँ

     संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:      "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन...