26.7.18

"मायाजाल को तोड़ दो"(3)-क्या बाइबल के अतिरिक्त परमेश्वर के शब्दों का कोई अस्तित्व है?



"मायाजाल को तोड़ दो"(3)-क्या बाइबल के अतिरिक्त परमेश्वर के शब्दों का कोई अस्तित्व है?



कुछ धार्मिक लोग मानते हैं कि परमेश्वर के सभी वचन और कार्य बाइबल में हैं, और बाइबल के अलावा परमेश्वर का कोई भी वचन और कार्य नहीं है। क्या इस तरह का विचार सत्य के अनुसार है? बाइबल कहती है, "और भी बहुत से काम हैं, जो यीशु ने किए; यदि वे एक एक करके लिखे जाते, तो मैं समझता हूँ कि पुस्तकें जो लिखी जातीं वे संसार में भी न समातीं।" (यूहन्ना 21: 25)सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "परमेश्वर जो है और उसके पास जो है, वह सदैव अक्षय और असीम है।...... पुस्तकों, वचनों या उनकी अतीत की उक्तियों में परमेश्वर को सीमांकित न करो। परमेश्वर के कार्य की विशेषता के लिए केवल एक ही शब्द है—नवीन। वह पुराने रास्ते लेना या अपने कार्य को दोहराना पसंद नहीं करता, और इसके अलावा, वह नहीं चाहता कि लोग उसे एक निश्चित दायरे के भीतर सीमांकित करके उसकी आराधना करें। यह परमेश्वर का स्वभाव है।"
अनुशंसित:Hindi Gospel Movie clip "मायाजाल को तोड़ दो" (1) - हम प्रभु की वापसी का स्वागत कैसे कर सकते हैं?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के बारे में बाइबिल की भविष्यवाणियाँ

     संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:      "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन...