किताबें,चमकती पूर्वी बिजली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
किताबें,चमकती पूर्वी बिजली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

3.8.17

स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है II


परमेश्वर का धर्मी स्वभाव

आप परमेश्वर के अधिकार के बारे में पिछली सभा में सुन चुके हैं, अब मैं आश्वस्त हूं कि आप उस मुद्दे पर शब्दों की व्यूह रचना के साथ पूर्ण रूप से सुसज्जित हो गए हैं। आप कितना अधिक स्वीकार, आभास और समझ सकते हैं यह इस पर निर्भर करता है कि आप उसके लिए कितना प्रयास करेंगे। यह मेरी आशा है कि आप इस मुद्दे तक बड़े उत्साह से पहुंच सकें; आपको किसी भी कीमत पर इसके साथ अधूरे मन से व्यवहार नहीं करना चाहिए। अब, क्या परमेश्वर के अधिकार को जानना परमेश्वर की सम्पूर्णता को जानने के समान है? कोई कह सकता है कि परमेश्वर के अधिकार को जानना स्वयं अद्वितीय परमेश्वर को जानने की शुरुआत है, और कोई यह भी कह सकता है कि परमेश्वर के अधिकार को जानने का अर्थ है कि किसी ने स्वयं अद्वितीय परमेश्वर की हस्ती को जानने हेतु पहले से ही द्वार के भीतर कदम रख दिया है। यह समझ परमेश्वर को जानने का एक भाग है। दूसरा भाग क्या है? यह वह विषय है जिसके बारे मैं आज विचार विमर्श करना चाहूंगा - परमेश्वर का धर्मी स्वभाव।

14.7.17

परिचय

"संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के कथन" मसीह द्वारा व्यक्त किए गए वे कथन हैं, जिसमें वे स्वयं परमेश्वर की पहचान का प्रयोग करते हैं। वे 20 फरवरी, 1992 से 1 जून 1992 तक की अवधि को आवृत करते हैं, और इसमें कुल सैंतालीस कथनों का समावेश है। "संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के कथन" में परमेश्वर आत्मा के परिप्रेक्ष्य से अपने वचनों को व्यक्त करते हैं। जिस ढंग से वे बोलते हैं वह निर्मित मानवजाति द्वारा अप्राप्य है। इसके अतिरिक्त, उनके वचनों की शब्दावली और शैली सुंदर और मर्मस्पर्शी है, और मानव साहित्य का कोई भी रूप उनका स्थान नहीं ले सकता है।

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के बारे में बाइबिल की भविष्यवाणियाँ

     संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:      "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन...