10.1.19

10. यह क्यों है कि केवल देह-धारी परमेश्वर के कार्य के अनुभव और आज्ञा-पालन करने के द्वारा ही कोई परमेश्वर को जान सकता है?(9)

      परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:

     यदि परमेश्वर देहधारण नहीं करते, अपना कार्य न किए होते और लोगों के सामने आकर उनकी अगुआई नहीं की होती, अगर वे लोगों के साथ संपर्क में नहीं आते और हर समय लोगों के साथ न रहते, तो लोगों के लिए वास्तव में परमेश्वर के प्रेम को समझना आसान न होता।
लोग और परमेश्वर मूल रूप से भिन्न हैं और दो अलग-अलग क्षेत्रों में रहते हैं। लोग परमेश्वर की भाषा को समझने में सक्षम नहीं हैं और उससे भी अधिक, वे परमेश्वर के विचारों को जान पाने में असमर्थ हैं। केवल परमेश्वर लोगों को समझते हैं और लोगों के लिए परमेश्वर को समझना असंभव है। परमेश्वर को देहधारण करना पड़ा है और मनुष्य के समान (बाहरी रूप से देखने में समान) बनना पड़ा है। मानवजाति को बचाने और लोगों को परमेश्वर के काम समझने और जानने के योग्य बनाने में परमेश्वर जबरदस्त अपमान और दर्द को सहते हैं। क्यों परमेश्वर हमेशा लोगों को बचा रहे हैं और हार नहीं मानते? क्या यह लोगों के लिए उनके प्रेम की वजह से नहीं है? वे मानवजाति को शैतान के द्वारा भ्रष्ट होते देखते हैं और वे इसे सहन नहीं कर सकते कि उन्हें जाने दें, या छोड़ दें। इसलिए एक प्रबंधन योजना है। अगर वे मानवजाति को नष्ट कर देते हैं जब वे कुपित हो जाएँ जैसा कि लोग सोचते हैं वे होंगे, तो लोगों को जिस तरह से वे कष्टदायक रूप से बचाने की कोशिश अभी करते हैं, उसकी आवश्यकता ही न होगी। और क्योंकि वे देहधारण किए और उन्होंने दर्द का सामना किया, उनका प्रेम प्रकट हुआ है, उनका प्रेम लोगों को थोड़ा-थोड़ा करके पता चला है और सभी लोगों को ज्ञात हो गया है। अगर यह अभी इस तरह से काम करने के कारण न होता, और अगर लोग केवल यही जानते कि स्वर्ग में एक परमेश्वर हैं और वह मानवजाति से प्रेम करते हैं, तो वह केवल सिद्धांत है, और लोग परमेश्वर के सच्चे प्रेम को कभी देख नहीं पाएँगे। केवल परमेश्वर के देहधारण करने और कार्य करने के द्वारा ही लोगों को उनके बारे में एक सच्ची समझ है जो कि धुंधली या खाली नहीं है और न ही यह बकवाद है, बल्कि एक समझ है जो सच है। यह इस कारण से है कि परमेश्वर द्वारा लोगों को दिया जाने वाला प्रेम मूर्त रूप से फायदेमंद है, यह काम केवल अवतार द्वारा ही किया जा सकता है, और यह पवित्र आत्मा द्वारा प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है।
"मसीह की बातचीतों के अभिलेख" से "क्या आप मानवजाति के लिए परमेश्वर के प्रेम को समझते हैं?" से
    Source From:सुसमाचार से सम्बन्धित सत्य,अंतिम दिनों के मसीह   के लिए गवाहियाँ,  I. परमेश्वर के देह-धारण से सम्बंधित सत्य के पहलू पर हर किसी को गवाही देनी चाहिए से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के बारे में बाइबिल की भविष्यवाणियाँ

     संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:      "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन...