2. देहधारण क्या है? देहधारण का तत्व क्या है?(13)
परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:
वह कौनसा पहलु है जो आत्मा के प्रकटीकरण में शामिल है? कभी-कभी व्यावहारिक परमेश्वर अपनी मानवीयता में कार्य करता है और कभी-कभी अपनी ईश्वरीयता में, लेकिन कुल मिलाकर, दोनों मामलों में कमान आत्मा के पास होता है। ... व्यावहारिक परमेश्वर जिनके बारे में आज हम बातें करते हैं वे अपनी मानवीयता और अपनी ईश्वरीयता दोनों ही में कार्य करते हैं। व्यावहारिक परमेश्वर के प्रकटीकरण के द्वारा उसके मानवीयता वाले कार्य और जीवन, तथा उसके सम्पूर्ण ईश्वरीयता वाले कार्य पूरे होते हैं। उसकी मानवीयता और ईश्वरीयता मिल कर एक हो जाते हैं, और दोनों के कार्य[क] वचनों के द्वारा पूरे किए जाते हैं। चाहे मानवीयता में हों या ईश्वरीयता में, वह वचन बोलता है। जब परमेश्वर मानवीयता में काम करता है, तो वह मानवीयता की भाषा में बोलता है ताकि मनुष्य उससे जुड़ सके और उसके वचनों को समझ सके। उसके वचन सामान्य ढंग से बोले जाते हैं और समझने में आसान होते हैं, ताकि वे सभी लोगों तक पहुँचाए जा सके; सुशिक्षित और खराब ढंग शिक्षित दोनों ही उनके वचनों को स्वीकार करने के योग्य होते हैं। जब वह अपनी ईश्वरीयता में कार्य करता है, कार्य तब भी वचनों के द्वारा ही किए जाते हैं, लेकिन उनके वचन पूर्ति और जीवन से भरपूर होते हैं। उनके वचनों में मानव अर्थ की मिलावट नहीं होती है और उनमें मानवीय प्राथमिकताएँ शामिल नहीं होती हैं; वे मानवीयता से बंधनमुक्त और सामान्य मानवीयता की सीमाओं से परे होते हैं। भले ही यह कार्य एक देह में किया जाता है, यह आत्मा का सीधा प्रकटीकरण है। ... परमेश्वर द्वारा देह में प्रकट होने का अर्थ है कि परमेश्वर के आत्मा के सब कार्य और वचन उनकी सामान्य मानवीयता, और उनके देह धारण के द्वारा किये जाते हैं। अर्थात्, परमेश्वर का आत्मा उनकी मानवीयता के कार्य को निर्देशित करता है और ईश्वरीयता के कार्य को देह के साथ पूरा करता है, और देहधारी परमेश्वर में तू परमेश्वर के मानवीयता वाले कार्य और संपूर्ण ईश्वरीय कार्य दोनों को देख सकता है। व्यावहारिक परमेश्वर के देह में प्रकट होने का यही वास्तविक महत्व है। यदि तू सचमुच में इसे समझ सकता है, तो फिर तू परमेश्वर के सभी अलग-अलग भागों से जुड़ पाएगा; और तू उसके ईश्वरीयता के कार्य को बहुत ज़्यादा महत्व देना, या उसके मानवीयता के कार्य को बिल्कुल नकार देना बंद कर देगा, और तू चरम पर नहीं जाएगा, न ही गलत रास्ते पर मुड़ेगा। कुल मिलाकर, व्यावहारिक परमेश्वर का अर्थ यह है कि उसके मानवीयता के कार्य और उसके ईश्वरीयता के कार्य, उसकी आत्मा के निर्देशानुसार, उसके देह के द्वारा प्रदर्शित किये जाते हैं, ताकि लोग देख सकें कि वे जीवंत और सजीव है, तथा असली और वास्तविक है।
"वचन देह में प्रकट होता है" से "तुम्हें पता होना चाहिए कि व्यावहारिक परमेश्वर ही स्वयं परमेश्वर है" से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें