31.12.18

9. न्याय के कार्य को करने के लिए देह-धारण किया हुआ परमेश्वर किस तरह मानव जाति के अस्पष्ट परमेश्वर में विश्वास को और शैतान के प्रभुत्व के अंधेरे युग को समाप्त करता है?(13)

       परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:

      यह कार्य परमेश्वर द्वारा पृथ्वी पर विभिन्न आपदाओं को प्रकट करके किया जाना होगा। परन्तु परमेश्वर प्रकट नहीं होगा; क्योंकि, इस समय, बड़े लाल अजगर का राष्ट्र अभी भी मैली भूमि होगा, परमेश्वर प्रकट नहीं होगा, परंतु केवल ताड़ना के रूप में उभरकर आएगा। परमेश्वर का धर्मी स्वभाव ऐसा है, और कोई इससे बच नहीं सकता। इस दौरान, बड़े लाल अजगर के देश में बसा हर व्यक्ति विपत्तियों का सामना करेगा, जिसमें स्वाभाविक रूप से पृथ्वी पर राज्य (कलीसिया) भी शामिल है। यह वही समय है जब तथ्य सामने आएंगे, और इसलिए यह सभी लोगों द्वारा अनुभव किया जाएगा, और कोई भी इससे बच नहीं पाएगा। यह परमेश्वर द्वारा पूर्वनिर्धारित किया गया है। कार्य के इसी चरण के कारण परमेश्वर कहता है, "यही समय है अपनी प्रतिभाओं को सबसे अधिक काम में लाने का।" क्योंकि भविष्य में, पृथ्वी पर कोई भी कलीसिया नहीं होगा, और आपदा के आगमन के कारण, लोग किसी दूसरी चीज़ के बारे में सोच नहीं पाएंगे, और तबाही के बीच परमेश्वर का आनंद लेना उनके लिए मुश्किल है, इसलिए, लोगों से इस अद्भुत समय के दौरान अपने पूरे दिल से परमेश्वर से प्रेम करने के लिए कहा जाता है, ताकि वे इस अवसर को गँवा न बैठें। जब यह तथ्य गुज़र जाएगा, तो परमेश्वर ने बड़े लाल अजगर को पूरी तरह हरा दिया होगा, और इस प्रकार परमेश्वर के लोगों की गवाही का कार्य समाप्त हो गया है; इसके बाद परमेश्वर कार्य के अगले चरण की शुरुआत करेगा, बड़े लाल अजगर के देश को तबाह कर देगा, और अंततः ब्रह्मांड के सभी लोगों को क्रूस पर उल्टा लटका देगा, जिसके बाद वह पूरी मानवजाति को नष्ट कर देगा—ये परमेश्वर के कार्य के भविष्य के चरण हैं।

"वचन देह में प्रकट होता है" से "बयालीसवें कथन की व्याख्या" से
     Source From:सुसमाचार से सम्बन्धित सत्य,अंतिम दिनों के मसीह   के लिए गवाहियाँ,  I. परमेश्वर के देह-धारण से सम्बंधित सत्य के पहलू पर हर किसी को गवाही देनी चाहिए से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय के कार्य के बारे में बाइबिल की भविष्यवाणियाँ

     संदर्भ के लिए बाइबिल के पद:      "पिता किसी का न्याय नहीं करता, परन्तु न्याय करने का सब काम पुत्र को सौंप दिया है" (यूहन...